हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो होटल्स एंड होम्स को मार्च 2019 में समाप्त तिमाही में 2,390 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी ने साेमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय विस्तार के कारण कंपनी का नुकसान बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 370 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 2018-19 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवन्यू 95.1 करोड़ डॉलर रहा जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 21.1 करोड़ डॉलर था।
कॉरपोरेट रिजल्ट / वित्त वर्ष 2019 में ओयो को 2,390 करोड़ रुपए का नुकसान