बदल रहा मौसम का मिजाज / मध्यप्रदेश में तपिश के दिन होंगे कम, क्याेंकि जून से मार्च तक हर माह हुई बारिश; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से दिन ठंडे
जून, जुलाई और अगस्त ही नहीं बल्कि मार्च तक हर महीने कुछ न कुछ दिन बारिश जरूर हुई है। इसके चलते दिन ठंडे रहे। तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री कम बना रहा। मौसम का ऐसा मिजाज पिछले 10 माह से बना हुआ है। मानसून सीजन में बारिश भी सामान्य से 83 फीसदी ज्यादा हुई। मार्च का पहला पखवाड़ा बीत गया, लेकिन ठंडक बरकर…